Menu
blogid : 7272 postid : 507

कुछ तुम बदलो – कुछ हम बदलें !!

agnipusp
agnipusp
  • 84 Posts
  • 3277 Comments

कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदलें,
ये दुनिया चलो बदल डालें !
सुर सजे सभी का एक साथ,
संगीत नया हम रच डालें !
.
बादल के पार चलो घूमें, तारों से बातें कर आयें !
दिनकर को धीरे से कह दें, कुछ नई रश्मियाँ ले आयें !
.
उत्तप्त धरा शीतल होवे,
हट जायं भ्रांतियों के जाले !
कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदलें,
ये दुनिया चलो बदल डालें !
.
तन पर परिधान रेशमी हो, हीरे-मोती से गात भरा !
विष बुझे बाण उर के अन्दर, कृत्रिम सौन्दर्य भरा चेहरा !
.
बाहर-भीतर से एक बनें,
कलुषित विचार सब धो डालें !
कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदलें,
ये दुनिया चलो बदल डालें !
.
धरती सूरज चन्दा तारे, सागर नदिया पर्वत सारे !
सबका है अपना एक धर्म ! सबका है अपना एक कर्म !!
.
दुर्गुण त्यागें, कुछ नेक बनें,
बस यही सूत्र मन में पालें !
कुछ तुम बदलो, कुछ हम बदलें,
ये दुनिया चलो बदल डालें !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh