Menu
blogid : 7272 postid : 838

सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !!

agnipusp
agnipusp
  • 84 Posts
  • 3277 Comments

पूर्ण हुआ विश्राम, सिंह अँगड़ाई लेनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
समय नहीं अनुकूल पापियों का हरदम रहता है !
करनी का फल आज नहीं तो कल सबको मिलता है !
बोया जो विष-बीज, पल्लवित-पुष्पित होनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
दरक रही हैं चट्टानें, पर्वत में पड़ी दरारें !
आसमान से बूँद नहीं, अब बरसेंगे अंगारे !
जनमेजय का नाग-यज्ञ, दिल्ली में होनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
माता का तन नोंच-नोंच हँस-हँस भक्षण करते हो !
भारत का सर्वस्व विदेशों में गिरवी रखते हो !
तेरा पातक वज्र सदृश, तेरे सिर गिरनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
अरे कौरवों के वंशज, दुर्योधन के भ्राताओं !
युद्ध अवश्यम्भावी है, रोको अथवा पछताओ !
एक महाभारत फिर से भारत में होनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
जनता को बलहीन समझ क्यों अनाचार करते हो !
पागल हो, अंगारों पर क्यों पग अपना धरते हो !
दूर हटो, जन-ज्वालमुखी विस्फोटित होनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
चेहरा घृणित, मुखौटा मोहक, कलई खुलनेवाली है !
गुब्बारे में हवा भरा है, भीतर खाली-खाली है !
रूप भयानक तेरा सबके सम्मुख आनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !
.
नर-नारी, आबाल-वृद्ध, मुट्ठी भींचें ललकारे !
शत-सहस्त्र “अन्ना” दिल्ली में, मारेंगे हुंकारें !
धीर हिमालय पिघल-पिघल, अंगार उगलनेवाला है !
सिंहासन त्यागो, भागो, इतिहास बदलने वाला है !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh