Menu
blogid : 7272 postid : 890

युद्ध-विराम के बाद !!!

agnipusp
agnipusp
  • 84 Posts
  • 3277 Comments

आखिर अन्नाजी का अनशन वगैर किसी निर्णय के समाप्त कर दिया गया ! इस घोषणा के साथ कि वे एक नये राजनितिक दल का निर्माण कर व्यवस्था परिवर्तन कि लड़ाई लड़ेंगे ! वैसे इस घोषणा से बहुत से लोग अचंभित हुए ! क्योंकि सभी लोग इसे एक निर्णायक लड़ाई मान रहे थे ! अधिकतम चार-पांच दिन में इसका निपटारा भी हो जाता ! इस पार – या – उस पार ! पर पता नहीं क्यों अचानक ऐसी घोषणा करनी पड़ी ! वैसे अगर गहराई से विचार किया जाय तो यह निर्णय उचित भी है और देर-सवेर ऐसा ही करना भी पड़ता !
अब जब यह निर्णय हो ही गया तो फिर पीछे मुड़ कर देखना बेकार है और इस बात पर भी बहस बेकार है कि ये होना चाहिए था, वो होना चाहिए था ! जो होना था अब हो गया ! अब इस महायुद्ध में केवल अन्ना जी या अन्ना टीम की ही दखलंदाजी नहीं रही, बल्कि इसका आयाम बहुत विस्तृत हो गया ! इसमें सबकी भागीदारी हो गयी ! अब एक नये सिरे से नये युद्ध की तैयारी करनी होगी जिसमें लगभग दो साल का समय है ! यह युद्ध एक निर्णायक युद्ध होगा ! इस युद्ध कि हार हमें भ्रष्टाचार और मंहगाई के गर्त में डुबो देगी, तो जीत हमें एक नयी दुनिया में ले जायेगी !
वैसे इस जीत के लिए अन्नाजी की पार्टी को कुछ महत्वपूर्ण तैयारियां करनी आवश्यक होंगी ! इस कार्य में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है ! अतएव सर्वप्रथम तो अपना एक निजी टी० वी० चैनल होना चाहिए ! ऐसा चैनल जो भावी कार्यक्रमों को सीधे जनता तक पहुंचा सके ! यह एक ऐसा कारगर हथियार है, जिसके होने पर आधा युद्ध तो पार्टी अनायास जीत लेगी !
देश की जनता के सामने अपने भविष्य के कार्यक्रमों को विस्तृत रूप में समझाया जाए ! एक-एक विन्दु पर विस्तृत चर्चा हो ! एक-एक समस्या पर अन्नाजी और उनकी टीम आम जनता की उपस्थिति में चर्चा करे, और उसका सीधा प्रसारण हो ! यह एक ऐसी प्रक्रिया होगी जो आम जनता को सीधे इससे जोड़ देगी !
इसके अतिरिक्त इसकी सहायता के लिए एक दैनिक समाचार-पत्र हो तो और बेहतर !
इस बात पर भावी पार्टी को अवश्य ध्यान देना चाहिए! मुझे विश्वास है कि अगर ऐसा हुआ तो इस चैनल की टी० आर० पी० सबसे ज्यादा होगी ! अगर ऐसा हो जाय तो अन्नाजी का सम्पूर्ण चुनावी कार्यक्रम इस चैनल के माध्यम से संपन्न हो सकेंगे ! कम समय और तीव्र गति से जनता को अपने साथ जोड़ने का यह एक सशक्त माध्यम होगा !
ऐसा अगर हो जाय तो इस महायुद्ध में जीत के आसार काफी बढ़ जायेंगे !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh